कच्ची शराब और पांच कुंतल लहन बरामद

कौशाम्बी। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के भेलखा,ओसा,गोसाई तारा तीनो गांव में सोमवार को सिओ सदर एस एन पाठक व एसडीएम सदर ने छापेमारी कर 50 लीटर कच्ची शराब और पांच कुंतल लहन बरामद किया। मौके से पाँच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
सोमवार को दोपहर अचानक सिओ सचिदानंद और सदर एसडीएम सतीस चंद्रा मयफोर्स के भेलखा गांव पहुंचे। जहां पहुंचते ही शराब बनाने वाले तथा पीने वाले लोग भाग खड़े हुए। गहन चेकिंग के बाद छिपाए के रखे 50 लीटर कच्ची शराब तथा पांच कुंतल लहन बरामद किया। साथ ही पांच अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। कोरोना वायरस के चलते जेल न भेजकर उन्हें कड़ी हिदायत देते हुवे मुचलका पे छोड़ दिया गया।