कौशाम्बी । जनपद के मंझनपुर तहसील के बैशकाटी समेत आधा दर्जन गाव में 1 हज़ार जरूरत मंदो को भोजन के पैकेट दिए गए । इस दौरान जरूरत मंदो ने कांग्रेस के सिपाहियों की खूब प्रसंशा की ।
लॉक डाउन के हालात झेल रहे जरूरतमंद ग्रामीणों ने इस दौरान कांग्रेस के सिपाहियों से अपना दुख दर्द साझा किया । लोगो ने बताया कि सरकार भले ही टीवी पर बोल रही है कि खाना और राशन पहुचा रही है , लेकिन उन तक खाद्य सामग्री नही पहुच पा रही है । सत्ता धारी दल के नेता के गाव में रहे वाले लोग पहचान पहचान पर राहत देते है ।
जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने बताया केंद्रीय नेतृव के आवाहन पर साझी रसोई जिले में संचालित है । प्रतिदिन वह खुद गाव गाव का दौरा कर जरूरतमंदों को खाना पहुचा रहे है। इसके अलावा जनपद स्तर पर उनके कर्मठ सिपाही मदद के लिए तैयार खड़े है इस मौके पर प्रमुख रूप से आशीष कुमार पप्पू वेद प्रकाश सत्यार्थी मैजूद रहे।