रोहनिया। आराजी लाइंस अंतर्गत सिहोरवा दक्षिणी गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह के द्वारा मनरेगा मजदूरो को माक्स, साबुन व सेंटलाइजर वितरण किया गया। मजदूरों को जागरूक करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए काम करे साथ में यह बताया कि अगर आप लोगो को कुछ खाना पीना है तो यहा पर रखे साबुन से हाथ जरूर धुलाई कर ले। और बीच बीच मे सेंटलाइजर का प्रयोग अवश्य करते रहे। अगर जो भी ब्यक्ति इस सभी सामानों का उपयोग नहीं करे गा उसे काम से वंचित कर दिया जाएगा इस बात की कड़ी हिदायत के बाद काम को सुर कराया गया। और उन्हों ने कोरोना जैसी घातक बीमारी से जागरूक किया। देश में कोरोना वायरस महामारी को लेकर लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन में बैठे नरेगा मजदूरों को ज्यो ही काम मिला तो उनके चेहरे खिल उठे। इस दौरान पूरी तरीके से सोसल डिस्टेंसिग का पालन कराने के लिए कन्हैया निवासी नरोत्तमपुुुुर ने मनरेगा मजदूरों के साथ साथ देख रेख में लगे रहे।
काम पर लौटे मनरेगा मजदूर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह ने बाटे मास्क