जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भ्रमणशील रहकर कोविड-19 से बचाव हेतु किये गये लाॅकडाउन का लिया जायजा

प्रतापगढ़।  जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु जनपद के शहरी क्षेत्र में किये गये लाॅकडाउन तथा सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराने हेतु प्रमुख चैराहों का भ्रमणशील रहकर जायजा लिया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि लाॅकडाउन के दौरान जिन दुकानों के खुलने हेतु अनुमति दी गयी है उसके अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार की दुकानें खुलने न पाये। लाॅकडाउन के दौरान जो दुकानें खुल रही है उन दुकानों के मालिक अपनी दुकान के सामने चूना या पेन्ट के माध्यम से गोला बनाकर सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करेंगें, जिन दुकानों के सामने सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन नही किया जायेगा उस दुकानदार के विरूद्ध भी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल, श्रीराम चैराहा, चैक चैराहा, सदर मोड़, चिलबिला चैराहा होते हुये भंगवा चुंगी चैराहा, भुपियामऊ, कटरा चैराहा, सुखपालनगर, प्रतापगढ़ सिटी होते हुये मीराभवन चैराहा, अम्बेडकर चैराहा के स्थलों का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव हेतु ज्यादा से ज्यादा समय घर पर व्यतीत करें, विशेष परिस्थिति में ही घरों से बाहर निकले और जब भी निकले मास्क, गमछा, रूमाल आदि का प्रयोग अवश्य करें तथा सोशल डिस्टेसिंग का सदैव अनुपालन करें जिससे कोरोना वायरस के बचा जा सके। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य भी उपस्थित रहे।