जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

खुफिया एजेंसियों को शोपियां में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर जवाबी कार्रवाई की


श्रीनगर।  जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। अभी यहां आतंकी छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन जारी है। जानकारी के अनुसार, खुफिया एजेंसियों को कश्मीर संभाग के शोपियां जिले में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद आनन-फानन में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। अभी ऑपरेशन जारी है।वहीं, इससे पहले गुरुवार को सेना की इंजीनियरिंग रेजीमेंट ने मेंढर सब डिवीजन के बालाकोट और कृष्णा घाटी के ग्रामीण क्षेत्रों में कई घरों के पास पड़े छह पाकिस्तानी मोर्टार शेलों को बारी-बारी से विस्फोट कर नष्ट कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।