ग्राम पंचायत सचिव ने पहुंचाई राहत सामग्री

कौशाम्बी। पूरे विश्व मे कोरोना वायरस से उपजी महामारी के बाद देश मे तीन सप्ताह का लॉक डाउन घोषित कर दिए जाने के बाद दैनिक मजदूरों के सामने रोटी का संकट उत्पन्न हो गया जिस पर सांसद विधायको ब्यापारियों स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ साथ आम जनता का भी दिल पसीज उठा और जिले में गरीब बस्तियों में प्रतिदिन राहत सामग्री पहुचाई जाने लगी 


इसी क्रम में गुरुवार को सरसवां बिकास खण्ड में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिव सुरेन्द्र कुमार द्वारा सराय अकील चौपूरवा मे रहने वाले  गरीब असहाय लोगो के 21 परिवारो को के बीच आटा दाल चावल आलू तेल आदि राशन सामग्री का वितरण किया गया।