गरीबों को रोज भोजन बांट रही है डीपीआरओ की पत्नी

कौशाम्बी। पूरे विश्व में कोरोनावायरस के प्रकोप के बाद फैली महामारी की स्थिति को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री ने देश में 3 सप्ताह का लॉक डाउन घोषित कर दिया लॉक डाउन घोषित होने के बाद लोगों का घरों से निकलना बंद हो गया और इस स्थिति में गरीब कमजोर रोज कमाने खाने वाले परिवारों के सामने सबसे ज्यादा दिक्कत हो गई 


इस दिक्कत में सांसद विधायक अधिकारियों स्वयं सेवी संस्था व्यापारियों ने गरीबों की मदद को हाथ बढ़ाया और राहत पैकेज के रूप में राशन सामग्री आपदा राहत कोष में नगदी रकम लोगों द्वारा देकर इस महामारी से निजात की उम्मीद लगाई जाने लगी 


तमाम लोगों द्वारा गरीबों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराया जाता है इसी क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी कौशांबी गोपाल जी ओझा की पत्नी और बच्चों ने भी गरीबों को भूखा न रहने की ठान ली है और अपनी रसोई से भोजन बनाकर प्रतिदिन डीपीआरओ की पत्नी तमाम गरीबों को भोजन कराती हैं डीपीआरओ की पत्नी बच्चों का यह कार्य सराहनीय है और उनके इस कार्य से तमाम गरीबों के घरों में भोजन पहुंच रहा है ।