कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील के भरसवा गांव मे गरीब परिवार को कांग्रेस नेताओं द्वारा भोजन वितरित किया गया व प्राथमिक विद्यालय भरसवा मे भी 19 लोग जो लाक डाउन की वजह से स्कूल मे रूके है उनके पास भी पैक भोजन कांग्रेस नेताओं ने पहुचाया है कांग्रेस नेता आशीष कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू ने कहा कि प्रतिदिन बाहरी लोगों को भोजन की पैकेट पहले भी दिया गया है और आगे भी बाहरी लोगों को भोजन दिया जाएगा इलाके के ऊनो गांव में सेनेटाइजर का छिड़काव भी पार्टी नेताओं द्वारा किया गया है काग्रेंस नेता आशीष कुमार पप्पू मिश्र व महेन्द्र मिश्र, रीषभ,हिमांशु, अँशुपाडेय,दीवाँशू ने जिलाअध्यक्ष अरुण विधार्थी के निदेश पर जिलेभर मे गरीब परिवार को काग्रेंस लगातार भोजन मुहैया करा रही है।
गरीब परिवारों को कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रतिदिन कराया जा रहा भोजन का प्रबन्ध