कौशाम्बी। थाना कोखराज क्षेत्र के अंतर्गत लाला बजहा गांव में नगीना पत्नी मुस्तफा के घर पर अचानक आग लगने से गृहस्थी जलकर हुई राख आग की तेज लपट देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया यह देख कर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करने के बाद आग को काबू कर लिया आग तो काबू हो गया परंतु आग काबू होने तक गृहस्थी जलकर राख हो गई सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल व ग्रामीण समाज सेविक सहित घटनास्थल पर यह देखते हुए सरकार से आर्थिक मदद दिलाने के लिए आश्वासन दिया गया पीड़ित अंधी महिला का कहना है।कि यह लॉक डाउन में कहां से क्या लाकर भोजन का इंतजाम करें मेरे घर में रखी सामग्री जलकर राख हो गई है अब मेरे पास खाने के लिए कुछ नहीं बचा है।
गरीब अंधी महिला के घर में लगी आग से गृहस्थी जलकर हुई राख