गर्भवती मातायें ले सकती है टेली मेडिसीन की सुविधा

प्रतापगढ़।   मुख्य चिकित्सा अधीक्षिक जिला महिला चिकित्सालय द्वारा अवगत कराया गया है कि कोविड-19 (कोरोना महामारी) के दृष्टिगत जिला महिला चिकित्सालय की ओ0पी0डी0 सेवायें शासन स्तर से बन्द की गयी है। केवल आकस्मिक सेवा एवं प्रसूति (प्रसव) सेवायें ही प्रदान की जा रही है। कतिपय भ्रान्तियों के कारण सामान्य गर्भवती मातायें भी चिकित्सालय में आ रही है जिससे लाकडाउन का अनुपालन एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही हो रहा हैं। सामान्य गर्भवती महिलायें चिकित्सकों के मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क करके घर बैठे सलाह एवं उपचार प्राप्त कर सकती है। उन्होने बताया है कि गर्भवती मातायें सलाह एवं उपचार हेतु डा0 रीना प्रसाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका मोबाइल नम्बर 9415615415, डा0 नीलिमा सोनकर वरिष्ठ परामर्शदाता 9450261012, डा0 वर्तिका सिंह चिकित्सा अधिकारी 9005363582, डा0 पारूल सक्सेना चिकित्सा अधिकारी 9956893057, डा0 सुमित पाण्डेय चिकित्सा अधिकारी 9450958015 एवं डा0 आर0के0 पाण्डेय नवजात बालरोग विशेषज्ञ 7398872909 पर सम्पर्क कर सकती है। प्रसवावस्था के सन्निकट लाभार्थी ही चिकित्सालय आये। अन्य लाभार्थी मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क करें।