गैर प्रान्तों से आये 28,शेल्टर होम से 18 गायब दिन में एकांतवास, रात में घर में वास

कौशाम्बी।  बुधवार की सुबह दिन के आठ बजे हैं। सिराथू विकास खण्ड के सांसद आदर्श ग्राम शमसाबाद के पंचायत भवन में बनाए अस्थाई शेल्टर होम में बाहर से आए कुछ लोगों को यहां जबरन गांव से लाकर एक हालनुमा कमरे में बैठाया गया। दूसरे कमरे में टेंट के गद्दे बिछे हैं, लेकिन वह खाली हैं। कुछ ऐसा ही नजारा क्षेत्र के दूसरी ग्राम पंचायतों में बनाए शेल्टर होम का भी है। बुधवार सुबह आठ बजे शमसाबाद में पहुंचे। वहां रास्ते में खड़े ग्रामीण से बाहर से आए लोगों की जानकारी ली। रामशंकर कसेरा नाम के शख्स ने बताया कि करीब 28 ऐसे ग्रामीण यहां दूसरे जिलों और राज्यों से आए हैं। एक हालनुमा कमरे में गद्दों पर 10 युवक पास-पास बैठे नजर आए, जबकि इसी से सटे दूसरे कमरे में गद्दे बिछे थे, जहां कोई नहीं था। पूछने पर बताया कि वह लोग बेहद गरीब है,जबकि 18 अन्य लोग दंबग टाइप के है,इस लिये पुलिस व जिम्मेंदार लोग उन्हे छूट दे रखे है,जिससे वह लोग आज तक यहा दिखाई नही दिये। जबकि उनको बार-बार पुलिस के द्वारा हिदायत दी जा रही है। कि अगर तुम लोग यहां से भागोगे तो एफआईआर दर्ज करा दी जायेगी। जिम्मेंदारो की इस लापरवाही से गैर प्रान्तों से आये 18 लोग शेल्टर होम पंचायत भवन शमसाबाद से गायब है। जिसकी जानकारी ग्राम प्रधान राजेश कसेरा के द्वारा कन्ट्रोंल रूम व थाना एंव चैकी पुलिस को दी गई,लेकिन किसी भी प्रकार कार्रवाई न होने से प्रान्तों से आये 18 लोग अपने घरो में रह रहे है। जिनके आइसोलेट न होने के चलते उनके द्वारा संक्रमण की आंशका से ग्रामीण भयभीत है। ग्रामीणो जिलाधिकारी से कडी कार्रवाई कराये जाने की मांग किया है।