प्रयागराज। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM जिला इलाहाबाद यूनिट द्वारा लॉक डाउन के 9वें दिन आज दलित बस्ती मदारीपुर करेली थाना अंतर्गत गरीबों मे 50 राशन किट बाटी गई जिसमें आटा चावल आलू प्याज और अरहर की दाल रखी गई थी चौफटका ब्रिज के नीचे जगमल का हाथा राजरूपपुर आवास योजना कालिंदीपुरम एवं जफीर की पुलिया करेली क्षेत्रों में पका हुआ भोजन बांटा गया
इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम पूर्व महानगर अध्यक्ष अफसर महमूद इफ्तेखार अहमद मंदर मोहम्मद रेहान फैसल वारसी मोहम्मद उस्मान दानिश अंसारी मौलाना इमाम हसन शेर अली एवं आशिक़ुर रहमान आदि लोग उपस्थित थे lउक्त जानकारी अफसर महमूद ने दी है