द्वाबा विकास एवं उत्थान समिति के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

द्वाबा विकास एवं उत्थान समिति चमन गंज करारी कौशाम्बी के सचिव परवेज रिजवी ने अपने हांथो से लोगों को पौष्टिक खाद्य आहार एवं राहत सामग्री वितरित किये।


करारी,कौशाम्बी। मोअज्जमपुर गाँव में जो की जिला अधिकारी महोदय जी का गोद लिया हुआ गाँव है द्वबा विकास उत्थान समिति के द्वारा आज दिनांक 13/04/2020 को कोरोना वायरस (कोविड 19)वैस्विक महामारी से प्रभावित,दिहाड़ी मजदूरों,कुपोषित बच्चों,गर्भवती व धात्री महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को तथा अनाथ एवं विधवा महिलाओं को कुपोषण एवं अनिमिया से बचाव हेतु पौष्टिक खाद्य आहार एवम् राहत सामग्री जैसे अरहर की दाल,चना चावल,आटा,चीनी व तेल वितरण किये ।



महामारीको देखते हुए ग्रामीणों को सोसल डिस्टेंसिग के बारे में भी जागरुक कराया और सभी लोगों से आग्रह किया कि लॉक डाउन का पूरी निस्ठा के साथ पालन करने की अपील किया।घर पर रहें सुरक्षित रहें ।यही लोगों से कामना किये।