डिप्टी सीएम के पुत्र ने लोगो को बाटी राहत सामग्री।

करारी, कौशाम्बी। प्रदेश सत्कार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद के पुत्र योगेश कुमार मौर्य ने सिराथू विधान सभा के विभिन्न गांव कस्बो में राहत सामग्री का बितरण गरीबो के बीच किया है 


इस अभियान के मौके पर उन्होंने कहा कि कोई भी ब्यक्ति भूखा नही  रहेगा आज गुरुवार को सिराथू नगर पंचायत सहित इलाके के कई गांव में राशन सामग्री की राहत पैकेट बाटा गया है।


 गरीबो के बीच राहत सामग्री बितरण के समय सूरज विश्वकर्मा मीडिया प्रभारी मंडल उपाध्यक्ष  , हीरालाल मंडल प्रभारी कसिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।