कल्यानपुर, कौशाम्बी। कोविड -19 के चलते हुए लॉक डाउन में गरीबो की सहायता हेतु डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बड़े पुत्र योगेश कुमार मौर्य ने शुक्रवार को सिराथू विधान सभा के कसिया मण्डल के हिसामपुर परसखी, शहजादपुर, कसिया, मोहनपुर, फतेहपुर परसखी आदि गांवों में पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यम से चावल आटा दाल तेल का विरतण कराया तथा कहा कि हमारे क्षेत्र में कोई असहाय तथा गरीब भूखा नही रहेगा । जब तक कोरोना संकट रहेगा । हम गरीबों तक राशन पहुंचाने के काम करते रहेंगे। राशन सामग्री लोगो तक पहुंचाने वालों में पार्टी कार्यकर्ता जिला मंत्री जगदीस सरोज, सूरज विश्कर्मा मण्डल उपध्यक्ष, राजू सरोज सेक़्टर संयोजक ,दिनेश , गुड्डन, तिवारी संदीप, कुमार पटेल ने गांव में असहाय गरीब परिवारों में वितरण कराने में सहयोग किया ।
डिप्टी सी एम के सुपुत्र योगेश मौर्य ने क्षेत्र के गरीबों को बंटवाया राहत सामग्री