धर्मगुरुओं के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग खत्म

लखनऊ। धर्मगुरुओं के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग खत्म,


 प्रदेश भर के धर्मगुरुओं के साथ सीएम योगी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग,


वीसी में सीएम के साथ CS व ACS होम एवं DGP भी मौजूद, 


*सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान-*


मौलाना कल्बे जवाद व मौलाना ख़ालिद राशिद फिरंगी महली की अपील को बताया सराहनीय,


मौलाना कल्बे जवाद व खालिद रशीद फिरंगी महली ने जो अपील की है उस की तर्ज पर सभी धर्म गुरु अपील करें-सीएम योगी


*वालेंटियर का गठन हो*


मोहल्ले मोहल्ले जो लोग एकजुट हो रहे है उनको जागरूक करने की ज़रूरत है-सीएम


 कोरोना वायरस से जागरूक करने लिए सभी मोहल्लो में वालेंटियर की टीम गठित की जाए जो लोगों को जागरूक करे -सीएम


सभी धर्म गुरु इस माहामारी से लड़ने के लिए सरकार का साथ दे-सीएम


सभी धर्मगुरु कोरोना के बारे में  2 से 3 बार अपील जारी कर सके तो अच्छा होगा-


प्रशासन को स्थानीय स्तर पर धर्मगुरु के साथ मिलकर एक बेहतर व्यवस्था बनानी चाहिए-सीएम


प्रदेश सरकार सभी धर्मगुरुओं के साथ मज़बूती से खड़ी है-सीएम 


अगर किसी भी धर्मगुरु को कुछ भी सहयोग की ज़रूरत होती है तो वो मुझसे टेलीफोन के माध्यम से बात कर सकता है-सीएम


देश इस वक़्त धर्म जाती साम्प्रदायिकता से ऊपर उठकर काम कर रहा है और इस कोरोना जैसी माहामारी से लड़ रहा है-सीएम


इस समय सभी को एकजुट होने की ज़रूरत है-सीएम 


आज रात 9 बजे सभी लोग अपने घरों की लाइट बंद रखे-सीएम


सभी लोग घरो की लाइट बंद कर मोमबत्ती और तर्ज जलाकर कोरोना से लडने में सरकार का सहयोग करे-सीएम


मैं सभी धर्मगुरुओं का हृदय से धन्यवाद देता हूं और उनका स्वागत एवं अभिनंदन करता हु-सीएम।