दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1893, एक निजी अस्पताल सील, 50 स्वास्थ्यकर्मी क्वारंटीन
अहमदाबाद की पहली कोरोना पॉजिटिव मरीज को अस्पताल से मिली छुट्टी, दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल के आठ स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 हुई, हरिद्वार जनपद में मिले 2 नये मरीज
नई दिल्ली । देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1334 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 15,712 हो गई है। जिसमें 12,974 सक्रिय हैं, 2231 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 507 लोगों की मौत हो गई है। आज राजस्थान में 44 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि अब तक दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 1,893 मामले सामने आए हैं। जिसमें शनिवार को मिले 186 पॉजिटिव मामले भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हमारे पास 42,000 त्वरित परीक्षण किट आ चुके हैं, आज उसका ट्रायल एलएनजेपी अस्पताल में किया जा रहा है। 7,000 लोगों को ट्रेनिंग भी दी जा रही हैं। कल से पूरी दिल्ली के हॉट स्पॉट इलाकों में इनसे टेस्टिंग की जाएगी। कल से शुरू करके एक हफ्ते में 42,000 परीक्षण करने का हमारा लक्ष्य है। एक निजी अस्पताल को सील कर दिया गया और 50 से अधिक कर्मचारियों को क्वारंटीन कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिव सेवानिवृत्त डीडीसी को ब्रेन हेमरेज से पीड़ित होने के बाद गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। झारखंड के रांची जिला प्रशासन ने बताया कि डीडीसी का अपार्टमेंट भी सील कर दिया गया है।