देशभर में संक्रमितों की संख्या 13387 हुई, अब तक 437 लोगों की मौत


दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1640, आरबीआई के गवर्नर आज सुबह 10 बजे करेंगे संबोधित


नई दिल्ली ।   देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पर अच्छी बात यह है अभी तक भारत तीसरे स्टेज में नहीं आया है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1007 नए मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13387 हो गई है। जिसमें 11201 सक्रिय हैं, 1749 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 437 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के श्रीकालाहस्ती में कोरोना पॉजिटिव के पांच नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही श्रीकालहस्ती में कुल संक्रमित मामले बढ़कर 10 हो गए हैं। जो पांच नए मामले सामने आए हैं, वे एक संक्रमित महिला के करीबी लोग हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1007 नए मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13387 हो गई है। जिसमें 11201 सक्रिय हैं, 1749 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 437 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में चाय उत्पादक अपने व्यवसाय को लेकर चिंतित हैं।धर्मशाला चाय कंपनी के प्रबंधक ने कहा कि लॉकडाउन से हमारी चाय की प्रोसेसिंग और चाय की पत्तियां तोड़ने का काम बंद हो गया, लेकिन सरकार ने हमें 30 मार्च से इनकी इजाजत कुछ शर्तों के साथ दी। लॉकडाउन के वजह से हमें कम वार्कर से ही काम चलाना पड़ रहा है जिससे हमारे क्वालिटी में फर्क पड़ रहा है। ट्रकों की आवाजाही नहीं हो रही तो हम लोग अपनी चाय बेच नहीं पा रहें, अगर चाय कुछ दिन और लेट होती है तो हमें 30-40 फीसदी नुकसान हो जाएगा। दिल्ली के शाहदरा हॉटस्पॉट इलाके में बैरिकेडिंग की गई है और पुलिस बल तैनात किया गया है। राजधानी में अब तक कोरोना वायरस के 1,640 मामले सामने आए हैं। बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नालंदा जिला प्रशासन बिहारशरीफ में तब्लीगी जमात के लोगों के इकट्ठा होने के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। मैं उनसे अपील करना चाहता हूं कि खुद से सामने आकर अपनी जानकारी दें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करें। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास आज सुबह 10:00 बजे संबोधित करेंगे।