आगरा में तीन नए मामले, जिले में संक्रमितों की संख्या 48 हुई
गोवा के पणजी में कोरोना वायरस की वजह से फंसे 150 स्पेनिश नागरिकों को विशेष विमान से उनके देश भेजा गया
नई दिल्ली । कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3374 हो गई है और अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3374 हो गई है। वहीं, अब तक कोरोना वायरस से 77 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रविवार को कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं। यह सभी पहले से कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 48 पहुंच गई है। आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह ने यह जानकारी दी। मध्यप्रदेश के सेंधवा जिले के बड़वानी में तीन कोरोना संक्रमित नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक यह सभी उस 90 वर्षीय व्यक्ति के रिश्तेदार हैं जो सऊदी अरब से लौटे थे और जिनकी मौत हो गई थी। गोवा के पणजी में कोरोना वायरस की वजह से फंसे 150 स्पेनिश नागरिकों को विशेष विमान से उनके देश भेज दिया गया। उन सभी की गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर स्कीनिंग भी की गई।