फतेहपुर। डीएम ने लिखी एसपी को चिट्ठी,तहसील प्रशासन से आए दिन हो रही बदसलूकी को लेकर जताई नाराजगी।
ताजा घटनाक्रम महोबा का है जहां ड्यूटी निभाने के दौरान दरोगा और लेखपाल में हुई नोक झोंक।
तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर दरोगा को दी नसीहत।
कहा हम लोग दिन रात एक करके कोविड-19 में राशन वितरण से लेकर अन्य महत्वपूर्ण कामों को दे रहे अंजाम,लेकिन पुलिस कर रही बदसलूकी।
बात इतनी बढी कि जिलाधिकारी ने एसपी को लिखी चिठ्ठी,पुलिस के व्यवहार पर जताई नाराजगी।