चोरी छिपे घरों में आकर रह रहे है परदेशी

कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपसहसा बैगवा कोसम खिराज आदि क्षेत्र में परदेशियों के आने के बाद उनकी जानकारी गांव से बाहर रुकने की व्यवस्था ठीक नही है


इस क्षेत्र में कुछ लोग  बाहर से आकर भी गांव के घरो में रह रहे है बाहर से आये हुए लोग अपने आप को सरकारी मशीनरी से छिपा रहे है उन्हें यह पता नही की इस तरह करने से यह कितना बड़ा रिस्क हो सकता है लोगो ने कहा कि कोरोना से खुद बचे और परिवार को बचाये 


आम जनता का दायित्व है कि वह कोरोना वायरस की महामारी से देश को बचाये इलाके की जनता ने कहा कि कौशाम्बी जिलाधिकारी की अच्छी सोच के कारण अभी तक कौशाम्बी में एक भी केस कोरोना के नही है इसी तरह आगे भी बना रहे इसलिए इस मामले में सभी लोगो के सहयोग की आवश्यकता है।