कौशाम्बी। कोरोना नामक वैश्विक महामारी से पूरा देश जूझ रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री के आदेश पर पूरे जनपद में सेनेटाइजेशन का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। सोमवार को नगर पालिका परिषद भरवारी के मूरतगंज कस्बा नगर पालिका के कर्मचारी सेनेटाइजेशन का काम कर रहे थे। मौके पर पहुंच कर चायल विधायक संजय गुप्ता ने खुद सेनेटाइजेशन कर कर्मचारियों का उत्साहवर्धन बढ़ाया और उपस्थित लोगों से सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने की अपील की। इस दौरान ईओ गिरीश चंद्र सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।