बिना राशन कार्ड वालो को भोजन की होगी व्यस्था : बिधायक

लंगड़ दास बाबा की कुटी में विधायक ने पहुचाया पांच कुन्तल राशन सामग्री।


कौशाम्बी। लंगड़ दास बाबा की कुटी में  साधुओं के बीच भोजन की कमी होने पर चायल विधायक संजय गुप्ता ने आज 5 कुंटल राशन सामग्री बाबा की कुटी में पहुंचाई है इसके साथ ही चायल विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि जिन गरीबों का राशन कार्ड नहीं बना है  उन्हें भोजन सामग्री की दिक्कत नहीं होगी उन्हें भोजन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी  चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने मोदी जी के निर्देशानुसार सम्पूर्ण राशन सामग्री का पैकेट बाटने की योजना बना ली है यह पैकेट उन लोगो के लिए है जिनके पास राशन कार्ड नही है और बहुत ही गरीब हैं रोज का कामना और रोज का खाना है श्री गुप्ता ने बीड़ा उठाया है उन्होंने कहा कि मेरी विधानसभा मे कोई भी भूख नही रहेगा आज फोन के माध्यम से सूचना मिली कि दलियानपुर में एक बहुत ही विशाल और पुराना लंगड़दास जी महाराज जी का मंदिर है कुछ भक्तगण रहते हैं और वहां पर राशन की समस्या है विधायक चायल को जानकारी मिलते ही दलियानपुर के बाबा जी महाराज जी के मंदिर में आज पाँच बोरा राशन का पैकेट अपने कार्यकर्ताओं द्वारा तत्काल पहुंचाया गया।