बिजनौर(उप्र), 18 अप्रैल। बिजनौर में बिजली गिरने से एक झोपड़ी में सो रहे 11 एवं 14 वर्षीय दो भाइयों की मौत हो गयी और इसी परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
जिला पुलिस कार्यालय ने बताया कि थाना मंडावर के इच्छावाला गांव में एक झोपड़ी पर शुक्रवार आधी रात को बिजली गिर गई जिसके कारण सालून नामक व्यक्ति के 14 वर्षीय पुत्र नाजिम और 11 वर्षीय पुत्र जीशान की बुरी तरह झुलस कर मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि सालून, सालून की पत्नी साजिदा और उनकी 18 वर्षीय बेटी नगमा भी गंभीर रूप से झुलस गई।
घायलों को मुजफ्फरनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।