अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध आबकारी विभाग का हल्लाबोल

जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में डाला गया छापा।


अझुवा, कौशाम्बी। शासनादेश के अनुसार अवैध शराब के निर्माण और विक्री के खिलाफ जिला आबकारी विभाग का अभियान चल रहा है कुटीर उद्योग के रूप में जाहिर अझुवा नगर पंचायत के वार्ड नं 3 शांतिनगर और वार्ड नं 2 अम्बेडकर नगर में अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध जी सी मिश्रा संयुक्त आबकारी आयुक्त वाराणसी जोन  वाराणसी द्वारा  जनपद कौशाम्बी में भ्रमण किये जाने के समय उनके निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद वर्मा आबकारी निरीक्षक  अशोक कुमार आबकारी इंस्पेक्टर अर्चना पांडेय  आबकारी निरीक्षक सुषमा मिश्रा आबकारी निरीक्षक अमित कुमार प्रेम सागर सहायक आबकारी आयुक्त द्वारा संयुक्त रूप से आबकारी बल के साथ अझुवा में छापा मारकर बड़ी मात्रा 1480 किलो  लहन नष्ट कराया


तथा घर और जंगल मे बन रहे अवैध शराब के उपकरणों को तहस नहस कर 80 लीटर अवैध शराब बरामद कर 4 अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी एक्ट 60 के तहत अभियोग पंजीकृत कर करवाई की गयी।


गाड़ियों के काफिले को देखकर अवैध शराब कारोबारी अपने घरों में ताला बंद कर फरार हो गए थे जिससे केवल 4  अवैध शराब कारोबारी  अभियुक्त ही  पकड़े जा सके अपितु कुछ घरों जिनमे ताला बंद था मुखबिर की सूचना पर ताला तोड़कर तलासी लेने पर बड़ी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए जिनको उपस्थित आबकारी जवानों द्वारा तहस नहस करवा दिया गया इतनी बड़ी आबकारी की टीम देखकर अवैध शराब कारोबारियों में भगदड़ और हड़कंप का रहा माहौल।