हरदोई। सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने अवगत कराया है कि नोवेल कोरोना वायरस के प्रभाव पहचान, उपचार, बचाव एवं रोकथाम के उपायों के दृष्टिगत जिला मजिस्टेट महोदय ने जनपद के स्कूलों के सभी वाहन तत्काल प्रभाव से अधिगृहित करते हुए वाहन उपलब्ध कराने के आदेश दिये है।
उन्होने जनपद के समस्त स्कूल के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य को सूचित किया है कि वह अपने स्कूल के सभी वाहन पूर्ण रूप से चालक आदि सहित तैयार रखें, जिन्हें आवश्यकतानुसार मोबाइल पर सूचना देकर मंगवाया जायेगा, इसलिए सभी स्कूल प्रबन्धक/प्रधानाचार्य अपने मोबाइल अनिवार्य रूप से आन रखें।
अपने स्कूल के सभी वाहन पूर्ण रूप से चालक आदि सहित तैयार रखें : सिटी मजिस्ट्रेट