अझुवा व्यापार मंडल ने किया सम्पूर्ण लॉक डाउन किराना गली की दोनों छोरों पर  की गई बैरिकेटिंग

अझुवा, कौशाम्बी। वैश्विक महामारी केविड कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉक डाउन कर रखा है ।


कौशाम्बी में भी एक कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने से महामारी बढ़ने की आशंका को देखते हुए अझुवा व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र केसरवानी (नेता जी) ने बीती शाम रमेश चंद्र केसरवानी (आचार्य जी) के आवास पर किराना के थोक एवम फुटकर दुकानदारों के साथ बैठक कर निर्णय लिया 


कि 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक कोई भी अपनी दुकान प्रतिष्ठान नही खोलेगा पूरे अझुवा को सम्पूर्ण लॉक डाउन किया जा रहा सब्जी  और फल की चिन्हित दुकाने केवल 9 बजे तक ही नगर पंचायत की गलियों में बिना भीड़ लगाए बेंच सकते हैं दवा की दुकान अस्पताल यथावत खुलेंगी।कोई दुकानदार चोरी से दुकान खोलेगा य सामान बेंचेगा तो उसके ऊपर व्यापार मंडल 11000 रु का जुर्माना वसूला जाएगा कोई भी व्यक्ति दुकान खोलने समान बेंचने की फोटो व शिकायत व्यापार मंडल के अध्यक्ष से करेगा उसे 500 रु का नकद इनाम भी दिया जाएगा।


*व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश चंद्र केसरवानी ने कहा ये सम्पूर्ण लॉक डाउन ज़ोर जबरजस्ती से नही किया जा रहा है हम लोग अपने परिवार, नगर की सुरक्षा हेतु कृत संकल्प हैं सभी लोग सहयोग दें और सुरक्षित रहें*।


वहीं किराना गली के थोक व्यापारियों  घूरे भाई केसरवानी आदि से बात करने पर बताया कि हम व्यापार मंडल के साथ हैं


सुबह सुबह किराना गली में बाहरी क्षेत्र के तमाम दुकानदार आते है उनको रोकने के लिए कुछ उत्साही युवक किराना गली मोड़ पर डंडा लेकर तैनात भी दिखे।