अधिकारियों के समझाने के बाद बालिका के लाश का किया अंतिम संस्कार

कई थानों की फोर्स के साथ SDM चायल ज्योति मौर्या गांव पहुँची और आंदोलन कर रहे परिवार को समझा-बुझाकर न्याय का आश्वासन देकर उन्हें लाश का अंतिम संस्कार करने के लिए किया राजी।


कौशांबी। करारी थाना क्षेत्र के  फदिला बाद गांव में एक किशोरी के घर के भीतर आग लगा लिए जाने के बाद उसकी मौत हो गयी घटना बुधवार की है किशोरी की मौत के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जब बालिका की लाश पोस्टमार्टम हाउस से वापस गांव पहुंची तो आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के संग मिलकर विभिन्न मांगों को लेकर शव को रखकर आंदोलन शुरू कर दिया


 आन्दोलन कर रहे परिजनों ने प्रशासन से स्पष्ट कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक वह लाश का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे परिजनों के अंतिम संस्कार से इंकार कर दिए जाने की जानकारी जैसे ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को लगी कई थानों की फोर्स के साथ उप जिलाधिकारी चायल ज्योति मौर्या गांव पहुँची और आंदोलन कर रहे ग्रामीणों परिवारीजनों को समझा-बुझाकर न्याय का आश्वासन देकर उन्हें लाश का अंतिम संस्कार करने के लिए उप जिलाधिकारी ने राजी कर लिया अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजनों ने बालिका का अंतिम संस्कार कर दिया है 


बालिका की मौत का दोषी मानते हुए दो युवकों को पुलिस ने बुधवार को ही हिरासत में ले लिया था जिनके विरुद्ध आत्महत्या के लिए उसकाना और पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में आरोपी युवकों के विरुद्ध करारी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है 


घटनाक्रम के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के अर्का पुलिस चौकी अंतर्गत फ़दिलाबाद गांव निवासी सोनम पाल उम्र लगभग 16 वर्ष पुत्री राम नरेश पाल से गांव के कुछ लफंगे छेड़खानी किया करते थे युवकों की हरकत से आजिज आ कर किशोरी ने बुधवार को सुबह घर के अंदर कमरे में आग लगा कर मौत चुन ली थी आग लग जाने से मौत हो जाने के बाद ग्रामीणों के साथ परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुचा था और ग्रामीणों के साथ परिजनों ने विभिन्न मांगों को लेकर लाश रख कर आंदोलन शुरू कर दिया अधिकारियों के अस्वाशन के बाद परिजनों ने लाश का अंतिम संस्कार गुरुवार को कर दिया है।