अच्छे और सरहानीय कार्य से पहचाने जाने वाले थाना प्रभारी आलमबाग राजीव द्विवेदी व चौकी प्रभारी भिलावा गुलाब सिंह

लखनऊ। आलमबाग इंस्पेक्टर राजीव द्विवेदी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी भिलावा गुलाब सिंह ने आज एक बहुत ही अच्छा और नेक कार्य किया ।


इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी को मिली  सूचना की सरदारी खेड़ा व सुजानपुरा में रहने वाले कुछ ऐसे गरीब है जो रोज कमा के घर चलाते थे जिनके पास न ही राशन कार्ड है न तो पैसे है खाने के लिए जो कि वह भुखमरी की कगार पर है ।


तो वहीं पता चला कि कुछ दिव्यांग भी है जिनके पास न तो खाने के लिए राशन है न ही पैसे है कि जो अपना पेट भर सके ।


इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी व एस आई गुलाब सिंह ने दिव्यांग को भूखा सुन कर तुरंत सभी दिव्यांग को दिलाया राशन व साथ मे सोशल डिस्टेंडिंग का पालन भी किया ।


तुरन्त इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी व चौकी प्रभारी भिलावा गुलाब सिंह ने सरदारी खेड़ा व सुजानपुरा में रहने वाले उन 40 गरीबो को भी  बुलवा के और सोशल डिस्टनसिंग का भी पालन करते हुए उनको भी  दिलाया राशन ।


इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी व चौकी प्रभारी भिलावा गुलाब सिंह उन 40 गरीबों व  दिव्यांगो के लिए बने मसीहा और उन मजदूरों के घरों में भी अब जल सकेगा चूल्हा ।


40 गरीबो व दिव्यांगो ने आलमबाग इंस्पेक्टर राजीव द्विवेदी व चौकी प्रभारी भिलावा गुलाब सिंह का किया तहे दिल से धन्यवाद।