कौशाम्बी। खास एलान क़ाज़ी-ए-शहर कौशाम्बी मुफ़्ती खुशनूद आलम एहसानी ने लोगो से की अपील लाकडाउन धारा 144 का नही करें ओलंघन अपने अपने घरों से बाहर न निकले अगर हयात रही तो इंशाअल्लाह हरसाल दिल खोल कर करना शबे बारात और तमाम मुसलमानो से अपील किया है कि 9 अप्रैल 2020 को आने वाले त्योहार शबे बारात में कब्रस्तान जाने के बजाए घर पर ही रह कर फातिहा पढ़ें नमाज़ अदा करें गरीबों की मदद करें और तौबा इस्तेगफार करें !
इस तेहुवार का क्या मकसद है मैं मोमिनीन भाइयों को बताना चाहता हूँ अपने पूर्वजों की कब्रों पर जाते हैं और वहां फातिहा पढ़ते हैं और कब्रों पर फूल डालते हैं जिसकी वजह से भारी मात्रा में भीड़ एकत्र हो जाती है इसी सम्बंध में क़ाज़ी ए शहर कौशाम्बी ने कहा कि हमारे देश हिंदुस्तान बल्कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस एक मोहलिक(घातक) वबा महामारी का रूप धारण कर चुका है स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार इस बीमारी से बचने का तरीका(रास्ता) भीड़ भाड़ की जगह से बचना है
इस लिए शबे बारात में अपने अपने घरों पर ही रह कर इबादत करें और अपने मुल्क के लिए अल्लाह पाक से अमनो अमान की दुआ करें
शहर क़ाज़ी ने अंत में तमाम देश वासियों से एक बार फिर अपील की है कि स्वास्थ मंत्रालय और प्रशासन द्वारा जो एहतियाती उपाय बताए गए हैं उनका पालन करें और इस वबा (महामारी) से निपटने में प्रशासन का सहयोग दें और कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे प्रशासन को इंतेज़ाम करने में दिक्कत आए।