आगरा। आगरा में फिर बड़ा कोरोना का आंकड़ा, आगरा प्रशासन ने जारी किए ताजा आंकड़े,
आगरा में देर रात आये 13 नए मामले, कल( मंगलवार ) की सुबह 295 था आंकड़ा।
आगरा में कोरोना पोजेटिव की संख्या पहुंची 308, साथ ही आगरा मैं अब तक 06 लोगों की हो चुकी है मौत,
आगरा मैं जमातियों की संख्या पहुंची 104,
दूसरे स्थान पर पारस हॉस्पिटल से जुड़े लोगों की संख्या पहुंची 90,
आज आये नए मामलों में ज्यादातर स्वास्थ कर्मियों से जुड़े हुए,
आगरा के स्वास्थ कर्मियों में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण,
एक एम्बुलेंस कर्मी को भी हुआ कोरोना पोजेटिव।