लखनऊ। कोतवाली काकोरी क्षेत्र के सभ्रान्त लोगों के साथ रमजान के मद्देनजर हुई मीटिंग,
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेन्स बनाकर अपने घरों में तरावी पढ़ने के दिए निर्देश।
मीटिंग में एसीपी काकोरी एसएम कासिम आब्दी,कोतवाली प्रभारी सुश्री प्राची सिंह,प्रभारी निरीक्षक घनश्याम मणि त्रिपाठी,चौकी प्रभारी साबिर अली,अजय शुक्ला,एलआईयू इंस्पेक्टर साबिर हुसैन,पूर्व ब्लाक प्रमुख भगवानदीन मौर्य,चेयरमैन प्रतिनिधि नजमी खां सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।