5 अप्रैल को कोरोना को चुनौती देनी है, प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है।
➡दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, आज लॉकडाउन को 9 दिन हुए, आपने आनुशासन,सेवाभाव का परिचय दिया, आपने भरपूर सहयोग दिया है, इस लड़ाई में आपने साथ दिया है, कई देश इसे दोहरा रहे हैं,
सामूहिक शक्ति का एहसास कराया, कई तरह के प्रश्न मन में आते होंगे, 130 करोड़ देशवासियों की शक्ति साथ, जनता जनार्दन ईश्वर का रूप माना गया, निरंतर प्रकाश की ओर जाना है,
गरीब भाई-बहन ज्यादा प्रभावित हैं, उन्हें प्रकाश की ओर ले जाना है, 5 अप्रैल को कोरोना को चुनौती देनी है, प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है, रात 9 बजे आपसे 9 मिनट चाहिए, रात 9 बजे घर की सारी लाइट बंद करें, 9 मिनट दरवाजे पर मोमबत्ती जलाएं, दीपक,मोबाइल लाइट,मोमबत्ती जलाएं, आप जान लीजिए कोई भी अकेला नहीं है, इस आयोजन के समय इकट्ठा नहीं होना है, घर के दरवाजे,बालकनी से ऐसा करें, सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़ना नहीं है, मां भारती का स्मरण करिए सभी लोग, ये हमें लड़ने की ताकत,आत्मविश्वास देगा, आइये साथ मिलकर कोरोना को हराएं- पीएम।