लखनऊ। थाना तालकटोरा क्षेत्र के F-431, राजा जी पुरम निवासी 13 वर्षीय बालक हार्दिक भुगरा के जज़्बे और अपने प्रति विश्वास को देख प्रभारी निरीक्षक तालकटोरा धनंजय सिंह भी उस समय हतप्रभ रह गए जब शनिवार शाम हार्दिक अपनी माँ के साथ तालकटोरा थाने पहुंचा और इस्पेक्टर अंकल से मिलने की ज़िद करने लगा, थाने पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बच्चे से मिलने का कारण जानना चाहा लेकिन बच्चा अपनी ज़िद पर अड़ा रहा *कि मुझे इस्पेक्टर अंकल से ही मिलना है* उस समय प्रभारी निरीक्षक तालकटोरा धनंजय सिंह क्षेत्र में गश्त पर थे। पुलिस कर्मियों से सूचना पा कर वह थाने पहुंचे तो देखा कि लगभग 13 वर्षीय एक बालक हाथ मे गुल्लक लिए अपनी माँ के साथ खड़ा उनकी राह देख रहा है। इंपेक्टर को देख कर बालक ने खुश होते हुए अपनी गुल्लक उन्हें दे दी और उसमें जमा रुपयों को कोरोना वायरस की इस जंग में प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवाने की इच्छा जताई,बालक हार्दिक के इस जज़्बे को देख इंस्पेक्टर समेत थाने पर मौजूद सभी पुलिस कर्मी उसकी तारीफ करने लगे, बालक की इच्छानुसार जब गुल्लक को तोड़ा गया तो उनमें से ₹ 120/- निकले जिसे इस्पेक्टर तालकटोरा धनंजय सिंह द्वारा तत्काल प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवा दिया गया, यह देख बालक हार्दिक की खुशी का ठिकाना ना रहा। हार्दिक की माँ ने बताया कि हार्दिक ज़िद पर अड़ा था कि वह अपनी गुल्लक केवल इस्पेक्टर अंकल को ही देगा। बच्चे के मन मे अपने प्रति इस विश्वास और जज़्बे को इस्पेक्टर तालकटोरा धनंजय सिंह दिल से सलाम किया और बालक का आभार व्यक्त किया।
13 साल के बच्चे ने जताया इंस्पेक्टर तालकटोरा पर भरोसा