सिराथू  तहसील के ग्राम ककोढा के पण्डित दीन दयाल  आश्रम पद्धति  विधालय में रुकने की करायी गयी ब्यवस्था

कौशाम्बी। लॉक डाउन के चलते बाहर से आये लोगो के रहने के लिए सिराथू तहसील क्षेत्र के आश्रम पद्धति स्कूल में प्रशासन ने ब्यवस्था कराई है राष्ट्रीय राजमार्ग से पैदल जा रहे तमाम बाहरी राहगीरों को जिलाधिकारी व एसपी ने ककोढा ग्राम के आश्रम पद्धति स्कूल में  रुकवा कर कोरोना वायरस की जॉंच व खाने-पीने के इंतजाम का आदेश दिया है


 उप जिलाधिकारी सिराथू व तहसील दार हल्का लेखपाल रियाज अहमद  एसआई चन्दन सिह ने डाक्टर के साथ सहयोग कर  लगभग 16 लोंगो का स्वास्थ परिक्षण किया गया है जिसमें सभी लोग स्वस्थ्य पाये गये ।सभी राहगीरों को खाने पीने की ब्यवस्था प्रशासन द्वारा की गयी है।