सिराथू तहसील ग्राम ककोढा पंडित दीन दयाल उपाध्याय  आश्रम पद्धति विधालय में लाक डाऊन का दिखा असर  

थाना कोखराज कौशाम्बी। ग्राम ककोढा आश्रम पद्धति  विधालय जो नेशनल हाइवे ( n h i)के किनारे हैं यहाँ पर लोंगो की लम्बी कतार लगी रही जो कि विहार,झारखंड, आदि प्रांतो से लोगों का आने का सिलसिला जारी है।जबकि कोरोना की जॉच कराने के लिए  पुलिस-प्रशासन ने वहॉ पर लोगों को रोक कर इस कोरोना के प्रति लोगों को  जागरूक व पालन कराने मे सहयोग करने की भी अपील की ?


लेकिन इस भीड़ से तो यही लगता है कि लोगों को खाने पीने की सामग्री भी नही हो पा रही उप्लब्ध ।क्या प्रशासन इसकी जिम्मेदारी लेगा ? 



ककोढा आश्रम पद्धति  विधालय में लोगों की इस भीड़ से तो यही लगता है कि (1000)लोगों को रखने की जो ब्यवस्था की गयी थी वह तो इस भीड़ से एक दिन में ही पूरी हो सकती हैं ।