साकेत इंडस्ट्री ने दिया एक लाख ग्यारह हजार रु .क़ी मदद

जरूरत पड़ने पर पुनः करेंगे सहयोग


 
करारी, कौशाम्बी। कोरोना क़ी इस महामारी ने भारत मे पांव बहुत तेजी से पसार रहा है जिसके बचाव के लिए भारत देश काफी संभव प्रयास कर रहा है जिससे जल्द ही कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से अपने देश क़ो बचाया जा सके ! वही देश क़ी बचाव हेतु हर जगह से जो जिससे हो रहा है देश क़ी मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे है ! उसी मदद क़ी तर्ज पर रमेश चन्द्र जयसवाल ने  इस  वैश्विक महामारी बीमारी से बचने के लिए साकेत ग्रूप , साकेत पेट्रोलियम , साकेत ब्रिक फील्ड , साकेत इंडस्ट्री,एवं गणेश ट्रेडर्स   के प्रबंधक रमेश चन्द्र जायसवाल व मैनेजर अनुज जयसवाल एवं मनीष जयसवाल ने जिला अधिकारी कौशाम्बी के समक्ष जनपद कौशाम्बी क़ी जनता के लिए , मास्क , सैनेटाइजर , एवं अन्य सहायता हेतु एक लाख ग्यारह हजार रु .का चेक  एस. डी एम. सदर रमेश चंद्रा , सी.ओ सदर सच्चिदानंद के द्वारा जिला अधिकारी कौशाम्बी क़ो चेक प्रदान क़िया गया ! जिसमे मैनेजर मनीष जयसवाल ने कहा है क़ी साकेत ग्रूप मे जरूरत पड़ने पर पुनः हर मदद के लिए तयार रहेगा ! बता देन्कि साकेत ग्रूप के प्रबंधक रमेश चन्द्र जयसवाल हैं जो करारी कस्बे के चक हिन्गुइ के रहने वाले हैं जिन्होने हमेशा नेक कार्य के लिए धन क़ो देने से कभी पीछे नहीं रहे हैं ! करारी मे इनका यह कार्य सराहनीय रहा है !