पुलिस महकमा मे इतना है दम जुंआड़ियों तक पहुँचे नहीं इनके कदम

कौशाम्बी। कोरोना जैसे संक्रमण महामारी से देश बिदेश में हाहाकार मचा हुआ है और पूरे भारत में जनता कर्फ्यू यानि लाॅक डाउन किया गया है लेकिन इस लाॅक डाउन के आदेशों की प्रसाशन की लापरवाही के कारण धज्जियां उड़ाई जा रही है 


पिपरी थाना के लोधउर चौकी  क्षेत्र में इन दिनों लाखों की जुंए की फड़ बिछ रही है प्रयागराज से कुछ जुंआ माफिया कौशाम्बी जिले में आते हैं और कुछ चौकी क्षेत्र के अगल बगल गांवों के लोग इकट्ठा होकर लाखों की जुंआ खेलते नजर आते हैं लेकिन उनपर पुलिस की नजर नहीं पड़ पाती है 


अभी कुछ दिन पहले देवनरा नार मे लाखों की जुंआ हो रही थी और लोधउर चौकी पुलिस ने जैसे ही मौके पर पहुँच कर हाॅर्न  बजाया कि सभी जुंआड़ी आनन फानन अपनी अपनी गाड़ी छोंड़ कर भाग निकले लेकिन आठ मोटरसाइकिल पकड़ी गई थी अब सवाल इस बात का उठता है कि बारा चौदह के तादात में एक भी जुंआड़ी पुलिस के हांथ नहीं लगे 


अभी ताजा मामला दिनाँक 28/3/2020 को औधन गाँव में दर्जनों जुंआड़ी जुंआ खेल रहे थे कि जैसे ही चौकी पुलिस पहुँची और हाँर्न बजाया कि सारे जुंआड़ी हो गये रफू चक्कर पुलिस काटती रह गई चक्कर कहीं ऐसा तो नहीं कि चौकी पुलिस के संरक्षण में हो रही हो जुंआ


चौकी पुलिस ने कोई छोंड़ी न कसर लाॅक डाउन का इनपे कोई न असर एक तरफ योगी सरकार का यह आदेश है कि एक मीटर की दूरी बनाकर बैठें और दूसरी तरफ चौकी क्षेत्र में होती है जुंए की फड़ जिसमें जुंआड़ी बिमारी दोनों बढ़ रही हैं आखिर इसी तरह चौकी पुलिस की लापरवाही होती रही तो क्षेत्र में अपराध दिन व दिन बढ़ता रहेगा।