परदेश से लौट रहे लोगो की कनवार बार्डर पर हुई जांच

अझुवा, कौशाम्बी। कोरोना वायरस के संभावित प्रकोप के बाद पूरे देश मे लॉक डाउन घोषित कर दिए जाने के बाद लोगो के रोजगार छीन चुके है जिससे बड़े शहरों में रह रहे लोगो ने गांव वापस आना शुरू कर दिया लेकिन सरकार द्वारा ट्रेन और बसे बन्द कर दिए जाने से लोगो ने पैदल यात्रा कर घर पहुचने की ठान ली कई कई दिनों से भूखे प्यासे रह कर लोग हजारो किलोमीटर की पैदल यात्रा कर गांव पहुँच रहे है परदेश से वापस लौट रहे लोगो को देख कर प्रशासन सकते में है


 वही कुछ परदेशियों ने बताया वो नोयडा की एक फैक्ट्री में काम करते थे वहां काम बंद हो गया मालिक ने पैसा देने से मना कर दिया जब पैसे खत्म होने लगे तो पैदल ही रेल पटरियों के सहारे कानपुर पहुंच गए वहां जानकारी मिली कि सरकार ने घर भेजने की बंदोबस्त कर दिया तो बस में बैठकर कनवार पहुंच गए ।


कौशाम्बी के सैनी कोतवाली के कनवार बॉर्डर पर
उप जिलाधिकारी सिराथू राजेश श्रीवास्तव के साथ थाना प्रभारी सैनी प्रदीप कुमार सिंह,चौकी इंचार्ज अझुवा विजय कुशवाहा सहित लेखपाल डॉक्टर की टीम आदि लोगो ने  सड़क से निकल रहे हजारों परदेशियों को संदेह वाले मरीज जैसे खांसी ,छिक बुखार वालों को आश्रय स्थल और शेष जो ठीक हैं उन्हें अपने घर जाने की सलाह देते हुए सावधानी पूर्वक रहने और चार दिन बाद पुनः थर्मल स्क्रीनिंग करवाने का  अनुरोध किया बता दे कि दिल्ली गाजियाबाद,नोयडा से कौशाम्बी प्रयागराज अपने घर मजदूर लौट रहे है।