मंडी तक पहुंचने वाले किसानों को ना रोके पुलिस--सांसद

सांसद ने कहा कि जनसामान्य के आवश्यकताओं के समान की कमी न होने पाए और आम जनता को उनकी जरूरत का सामान बराबर आसानी से उपलब्ध कराया जाता रहे।


कौशाम्बी। कोरोनावायरस के संभावित प्रकोप को लेकर केंद्र सरकार द्वारा 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया जाने के बाद आम जनता के बीच उपयोगी सामानों की कमी न होने पाए इसके लिए आज कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने मुंडेरा स्थित फल सब्जी मंडी समिति का निरीक्षण किया और मंडी समिति के सचिव से वार्ता की साथ ही साथ सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी से वार्ता करके उन्होंने कहा कि मंडी में सामान ले जाने वाले किसानों को ना रोका जाए जिससे जन सामान्य की उपयोगिता की वस्तुओं की कमी न होने पाए 


अधिकारियों से वार्ता करते हुए सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि नियम बनाकर किसानों को मंडी सामान ले जाने की अनुमति दी जाए साथ ही किसानों को समान ले जाने के संसाधनों को भी उन्हें उपलब्ध कराया जाए जिससे जनसामान्य के आवश्यकताओं के समान की कमी न होने पाए और आम जनता को उनकी जरूरत का सामान बराबर आसानी से उपलब्ध कराया जाता रहे।