मजदूर युवक की हालत गंभीर

कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के पट्टी नरवर गांव का युवक कुछ दिन पहले जीविकापार्जन के लिए बस्ती जिला के भट्ठा में मजदूरी करने गया था मजदूरी कर रहे युवक की अचानक हालत गंभीर हो गई सूचना पाकर भट्ठा मालिक घटनास्थल पर पहुंचा और आनन - फानन में गंभीर युवक को लेकर गृह निवास पट्टी नरवर पहुंचा परिजनों की मदद से युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।