क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे डीएम एसपी

पूरे जिले में चप्पे चप्पे पर पुलिस और होमगार्ड के लगाये गये है जवान


जिले के तीनो सर्किल में उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी के साथ साथ क्षेत्र के थानेदार कोतवाल रहे भ्रमणशील 


कौशाम्बी। कोरोना वायरस के संभावित प्रकोप को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार ने पूरे देष के शहर गांव जिले को लॉक डाउन घोषित कर दिया है 


सरकार के इस निर्णय के बाद सडको पर सन्नाटा पसरा है कभी कभार एक दो लोग सडको पर जरूरत का समान लेने के लिए जाते हुए दिखायी पडते है। पूरे जिले में चप्पे चप्पे पर पुलिस और होमगार्ड के जवान लगाये गये है। वही जिले के तीनो सर्किल में उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी के साथ साथ क्षेत्र के थानेदार कोतवाल भ्रमणशील रहकर क्षेत्र की स्थितियो का जायजा लेते रहे।


 इसी के साथ साथ अपर जिलाधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक भी पूरे दिन भ्रमणशील रहे और लॉक डाउन में नगर कस्बे गांव की स्थितियो का जायजा लेकर लोगो को घरो से न निकलने की सलाह देते रहे इसी क्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी जिले के ग्रामीण और कस्बा क्षेत्रो का भ्रमण कर लॉक डाउन में स्थितियो का जायजा लिया और लोगो को घरो से न निकलने की सलाह दी।


 अघिकारियो ने कहा कि कोरोना वायरस के संभावित प्रकोप से बचना है और 21 दिनो तक लॉक डाउन के नियमो का पालन कर लोगो से 1 मीटर की दूरी बनाये रखना है। जिससे कोरोना वायरस जैसे महामारी के संभावित प्रकोप से बचा जा सके।