कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए लगाया गया है 21 दिनों का लॉक डाउन

लखनऊ।  कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए लगाया गया है 21 दिनों का लॉक डाउन।


21 दिनों के लॉक डाउन में रोजमर्रा की जिंदगी गुजारने वालों के बीच खाना पानी लेकर पहुंच रही लखनऊ की किन्नर समाज धर्मगुरु गुड्डन


घरों को पलायन कर रहे लोगों को घर बैठे दिया जा रहा है राशन 


सड़कों पर घूम-घूम कर लखनऊ  डालीगंज की  किन्नर समाज धर्म गुरु गुड़ान ने पहुंचाया खाने  का सामान।


डालीगंज की किन्नर समाज धर्मगुरु गुड्डन ने पुलिस प्रशासन को फल वितरण किया


दिहाड़ी मजदूरों को पैसों के साथ फल फ्रूट देकर उनके आसुंओ को भी पोछा।


डालीगंज की किन्नर समाज धर्म गुरु गुड्डन ने पूरी सब्जी और पानी सीतापुर रोड फैजाबाद रोड आलमबाग कानपुर रोड दुबग्गा रोड हुसैनाबाद जैसी अन्य जगह पे जाकर मदद की


दिहाड़ी मजदूरों ने राशन व खाने-पीने का निशान द्वारा पैसों के साथ ही उनसे जरूरत का सामान पाकर किया धन्यवाद।।