कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रहे सेनानियो को धमकी देना पड़ा महँगा

लखनऊ | कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रहे सेनानियो को धमकी देना पड़ा महँगा | 


कमिश्नर ने लिया मामले का संज्ञान तालकटोरा पुलिस ने सत्ताधारी नेता पर लॉक डाउन के उलंघन करने और पुलिसकर्मियो को धमकी देने पर दर्ज किया  मुकदमा | 


 मातहतों को दी गई धमकी कार्ऱवाई की बजाय सत्ताधारी नेता के मामले को आलाधिकारी रहे दबाते | मीडिया से जानकारी न होने की बात कहकर दबाते रहे पूरा मामला | 


कोरोना के बाद देख लेने की धमकी का वीडियो वायरल होने के बाद भी आलाधिकारी  मामला को दबाकर लॉक डाउन मे कानून व्यवस्था को मेनटेन कर रहे पुलिसकर्मियो का गिराते रहे  मनोबल | 


कमिश्नर ने लिया संज्ञान तो लॉक डाउन की धज्जियाँ उड़ाने वाले सत्ताधारी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा | 


बाजारखाला निवासी जीशान व अन्य साथियो के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 353, 332 ,504,506,269,271,188 महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 के तहत दर्ज किया मुकदमा | 


लॉक डाउन के निर्देशो को दर किनार करने वालो की अब खैर ही नही | 


कमिश्नर लॉक डाउन का पालन कराने
 के लिए दिन रात कर रहे मेहनत  | 


लॉक डाउन के दौरान सड़को पर बेवजह घूमना अब पड़ेगा महँगा |