कौशांबी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर कौशांबी जिले के कार्यकर्ता गांव-गांव तक लोगों को जरूरत की सामग्री पहुंचाने में मदद करेंगे। उक्त बातें कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं।
इस मौके पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आवाहन करते हुए कहा कि वह इस संकट की घड़ी जब देश एक बहुत बड़े संकट से गुजर रहा है। उस वक्त हम सब को एकजुट होकर देश के लोगों की मदद करनी है और कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। जिससे कोरोनावायरस से निपटा जा सके। इस मौके पर उन्होंने सहायता नंबर भी उपलब्ध कराएं। जिस पर लोग फोन करके सामग्री मंगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी सम्मानित नागरिकों से निवेदन है आप के आस पास अगर किसी को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो खाने पीने की कोई दिक्कत हो दवाई की जरूरत हो या किसी भी प्रकार की कोई समस्या समझ में आए तो आप जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी के द्वारा इन नंबरों पर आप संपर्क कर सकते हैं आपको बिना घर से बाहर निकले वो सुविधा हम जिला प्रशासन के माध्यम से आप तक पहुंचाने का कार्य करेंगे कृपया आप लोग अपने घरों में ही रहे और कोरोना जैसी महामारी पर विजय पाने में आप लोग अपना सहयोग करें।।
हेल्पलाइन नंबर 9369990073,9838332380,9389055316,9839489190,9839700354,9919688043।