जनता ने की सफाई व्यवस्था की मांग

कौशाम्बी। बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप से भयभीत ग्रामीण एवं नगर पंचायत की समस्त जनता ने जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध किया है कि जगह - जगह ब्लीचिंग पाउडर डलवाने की कृपा करें और महोदय से निवेदन है कि संपूर्ण नगर पंचायत सहित ग्रामीणांचलों में सैनिटाइजर का छिड़काव कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेशित करने की कृपा करें और सफाई व्यवस्था से नदारद रह रहे कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही की मांग की है।