इंस्पेक्टर केपी सिंह की अनोखी पहल गरीब, बेबस, लाचार लोगों को बांटा भोजन का पैकेट


करारी कौशाम्बी। आपको बता दे कि बहुत ही कम सुनने को मिलता है कि पुलिस लोगों का गरीबो और असहायों के प्रति लगाव  और चिंतित जैसी प्रेरणा रहती है । जी हां ठीक ऐसा ही  लगाव व चिंता करारी इंस्पेक्टर केपी सिंह में देखने को मिला है । इंस्पेक्टर केपी सिंह अपने गाड़ी भ्रमण के दौरान गरीब असहाय और जरूरतमंदों के पास जाकर भोजन पैकेट दिया। इंस्पेक्टर केपी सिंह के इस नेक पहल से कस्बे व आमजनमानस लोगों ने सरहाना किया। साथ ही इंस्पेक्टर केपी सिंह ने कहा कि कोई भी गरीब भूखा नही इस संकट में भूंखा नही रहेगा। इसके लिए प्रशाशन पूरी तरह समर्पित है । आपको बता दे कि इंस्पेक्टर केपी सिंह बहुत ही नेक और ईमानदार में से जाने जाते है और जनता के प्रति न्याय दिलाने में समर्पित रहते है ।