गरीब बस्तियों में सांसद ने बंटवाया भोजन का पैकेट

गरीबो की बस्ती में भोजन का पैकेट बाटने पहुँचे भाजपा नेता राजेन्द्र केशरवानी।


कौशांबी। पूरे विश्व में कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते हिंदुस्तान में भी केंद्र की मोदी सरकार ने इक्कीस दिन का लॉक डाउन घोषित कर दिया है इससे कल कारखाने फैक्ट्री काम धंधे बंद हो गए हैं और ठेलिया रिक्सा वाले मजदूर गरीब किसान के सामने दो जून रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है


 गरीबों को दो जून रोटी मिले और कोई भी भूखा ना सोए इसी उद्देश्य से कौशांबी सांसद विनोद सोनकर ने आज भरवारी क्षेत्र के आसपास के तमाम गांव में भोजन की पैकेट का बितरण करवाया है


भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र केसरवानी ने सांसद द्वारा भेजे गए पैकेट को गरीब बस्तियों में जाकर सामने खड़े होकर गरीबो के बीच बंटवाया है और गरीबो को उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस लॉक डाउन की अवधि में किसी गरीब को भोजन के लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं है उन्हें भोजन की व्यवस्था पूरी तरह से कराई जाएगी भाजपा नेता ने कहा कि पूरे क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा।