Corona Virus आई सी यू ट्रेनिंग हेतु लखनऊ जा रहे डाक्टर के साथ पुलिस ने की अभद्रता, मेडिकल स्टाफ मे रोस

लखीमपुर खीरी।  सरकारी ड्यूटी मे कोरोना आईसीयू ट्रेनिंग हेतु लखनऊ जा रहे लखीमपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर आर एस मदौरिया के साथ सदर कोतवाल द्वारा अभद्रता किये जाने व डाक्टर भदौरिया का कालर पकड कर गाडी के बाहर खींचने को लेकर जिला हास्पिटल लखीमपुर मे हास्पिटल स्टाफ डाक्टर ,वार्ड व्याय ,नर्सेज,फार्मेसिस्टो मे रोष व्याप्त हो गया.


जानकारी के अनुसार बीते दिनो लखीमपुर खीरी मे भी कोरोना संदिग्धो के पाये जाने के बाद लखीमपुर जिला हास्पिटल के सीनियर डाक्टर आरएस भदौरिया को साशन की तरफ से लखनऊ मे आयोजित स्पेशल कोरोना आईसीयू ट्रेनिंग मे जाने का आदेश जिलाधिकारी खीरी द्वारा दिये जाने बाद आज डाक्टर आरएस भदौरिया जब लखीमपुर से लखनऊ जाने के लिये निकले तभी एलआरपी चौराहे पर लाकडाउन की निगरानी कर रहे सदर कोतवाल अजय मिश्र ने उनकी गाडी रूकवाई और विनाकुछ पूंछे सीधे उनके प्रति अभद्रता करते हुये उनका कालर पकड कर गाडी से बाहर खींचा।


डाक्टर भदौरिया के अनुसार वह कोतवाल को यह बताते रहे कि वह सरकारी ड्यूटी और आवश्यक ट्रेनिंग के लिये डीएम के आदेश से लखनऊ जा रहे है पर फिर भी सदरकोतवाल अभद्रता करते रहे।


जिला हास्पिटल मे स्वास्थ्य कर्मियो मे रोष


फिर जैसे ही यह खबर लखीमपुर जिला हास्पिटल पहुंची हास्पिटल का डाक्टरो,नर्सो,फार्मेसिस्टो,सफाई कर्मियो सहित सारा स्टाफ रोष से भर गया सभी स्वास्थ्य कर्मचारी सीनियर डाक्टर आरएस भदौरिया के साथ अभद्रता करने वाले सदर कोतवाल को सस्पेंड किये जाने की मांग कर रहे हैं. वहीं नगर के व जिले के संभ्रांत नागरिक भी सदर कोतवाल के इस कृत्य को गलत ठहरा रहे हैं।