पटना : कोरोना वायरस के बीच बिहार में लगातार अपने दायित्व को निभाने वाले पत्रकारों के लिए एक अच्छी खबर है। बिहार में पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज इस योजना का शुभारंभ किया है। बिहार के कुल 40 पत्रकारों को एक खाते में पेंशन योजना के तहत राशि भेजी गई है।
बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत पत्रकारों को 6 हजार प्रति माह सम्मान पेंशन के तौर पर देय होगा। इस योजना को नवंबर 2019 से प्रभावी किया गया है। बिहार पत्रकार पेंशन योजना का तहत पत्रकारों को छह हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से दिया गया। दिसंबर से ही योजना का लाभ पत्रकारों को दिया गया है। इस हिसाब से एक पत्रकार को चौतीस हजार रुपये दिया गया है। कुल 40 पत्रकारों को सात लाख बीस हजार की राशि दी गयी है।
एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे।